दावा: देश में 60 फीसदी आबादी को लगा टीका

नई दिल्ली। दुनिया भर में भारत सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक देने वाला देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब देश में 60.7 फीसदी आबादी ऐसी है जिन्हें कोविड वैक्सीन की कम-से-कम एक डोज दी जा चुकी है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा लाभार्थियों को कोरोना टीके की दोनों खुराक लगाने में भारत दुनिया का अव्वल देश है। देश में अब तक 18.1 करोड़ लाभार्थियों को टीके की दोनों डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर एक ई-बक जारी की है। इस ई-बुक में मंत्रालय ने दावा किया है कि भारत के ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोगों की टीका दिया गया है। नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में लगाए गए कुल टीकों में से 62.54 फीसदी ग्रामीण इलाकों में लगाए गए हैं और 36.30 फीसदी शहरी इलाकों में। वहीं, 1.16 फीसदी टीकाकरण को शहरी या ग्रामीण किसी भी श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है।