बदायूं में दलित नेता की गोली मारकर हत्या

बदायूं (उत्तर प्रदेश)। बुधवार को दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर एक दलित नेता की गोली मार कर कथित रूप से हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस में दर्ज तहरीर के मुताबिक उझानी कोतवाली इलाके के ग्राम बसोमा के रहने वाले पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामदयाल (52) की चुनावी रंजिश में गोली मार कर हत्या कर दी। इसके अनुसार दो महीने पहले भी दलित नेता पर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उस वक़्त भी कार्यवाही नहीं की और यदि समय रहते कार्यवाही की गई होती तो दलित नेता की हत्या नहीं होती। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बसोमा में संदिग्ध परिस्थितियों में 52 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला है। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विवेचना की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।