पानी में उतरे करंट के कारण पिता पुत्र की दुखद मौत

श्यामल मुखर्जी, मोदीनगर। मोदीनगर के सिकरी खुर्द गांव के जंगल में लगे ट्रांसफार्मर के समीप गड्ढे में बारिश के कारण पानी में करंट उतरने की वजह से पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। करंट की चपेट में आए पिता-पुत्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया । बिजली विभाग के अभियंता, पुलिस तथा तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा समुचित मुआवजा का आश्वासन मिलने के उपरांत ही ग्रामीणों ने पिता-पुत्र के शव को वहां से उठने दिया। सूत्रों के अनुसार मूल रूप से हापुड़ के जनपद हैदर गढ़ के निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार का विवाह भोजपुर सिर्फ कलछीना गढ़ी गांव निवासी गुड्डी के साथ हुआ था। प्रमोद काफी समय से अपनी पत्नी तथा छह बच्चों के साथ सिकरी खुर्द गांव में किराए पर रहता था । प्रमोद पत्नी गुड्डी तथा उनका बड़ा पुत्र सादान तीनों मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। जानकारी के अनुसार पिछली शाम प्रमोद अपनी पत्नी के साथ 14 वर्षीय पुत्र सादान के साथ सीकरी खोज के जंगलों में साग लेने के लिए गया हुआ था। जहां ट्रांसफार्मर के समीप गड्ढा होने के कारण फोन में बारिश का पानी भर गया था। उन गड्ढों में लगभग 4 फीट तक पानी भरा हुआ था । गड्ढे के समीप एक मृत जानवर पड़ा हुआ था जिसे देखने के लिए सादान पानी में चला गया और करंट की चपेट में आ गया। बेटे को अचेत अवस्था में देख प्रमोद भी गड्ढे की तरफ दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया । पानी में उतरे करंट की तीव्रता अधिक होने के कारण प्रमोद तथा सादान की मौके पर ही मृत्यु हो गई।