ठाकरे ने बीजेपी को बताया भविष्य का साथी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से शुक्रवार को एक कार्यक्रम में ‘भविष्य के साथी’ का बयान देने को लेकर कयास तेज हो गए हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों कड़वाहट के दौर से गुजर रहे शिवसेना और बीजेपी के साथ आने के कयास इस बयान से लग रहे हैं। शुक्रवार को औरंगाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मंच पर बैठे मेरे पूर्व, मौजूदा और यदि हम साथ आते हैं तो भविष्य के सहयोगी’। उद्धव ठाकरे के करीबी और सरकार में मंत्री अनिल परब के खिलाफ हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने जांच शुरू की है और छापेमारी भी की थी। इन घटनाओं और उद्धव ठाकरे के बयान को जोडक़र देखते हुए तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि शिवसेना के नेताओं ने भाजपा के साथ आने की अफवाहों को खारिज किया है। यही नहीं नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी ऐसी अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शिवसेना और भाजपा के साथ आने की कोई संभावना नहीं है। उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में कहा, ‘मेरे मौजूदा, पूर्व और यदि हम साथ आते हैं तो फिर भविष्य के सहयोगी…’। इसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र देखा, जहां रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे बैठे हुए थे। इस साल यह दूसरा मौका है, जब भाजपा और शिवसेना के साथ आने के कयास लग रहे हैं।