भंडाफोड़: विदेशी करेंसी में निवेश के नाम पर 200 लोगों से ठगी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। ऑनलाइन फर्जीवाड़े के एक और सनसनीखेज खुलासे में विदेशी करेंसी में निवेश के नाम पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समय पूरे देश भर में व्यक्तियों के साथ फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है । इस फर्जीवाड़े के शिकार हुए लोगों का कहना है कि अच्छे मुनाफे का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था । इसके साथ ही ठगों द्वारा पीडि़तों को और अधिक निवेश का झांसा देकर उनसे प्रीमियम अकाउंट का भुगतान कन्वर्जन चार्ज तथा थर्ड पार्टी सेटेलमेंट के नाम पर कैसे ऐठे जाते थे। इस सिलसिले में ठगी का शिकार हुए चिरंजीव विहार निवासी शेयर मार्केट कारोबारी अशोक की रिपोर्ट के आधार पर कवि नगर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताया जाता है कि अशोक 16 लाख रुपए की ठगी के शिकार हुए हैं । अशोक के अनुसार जून 2021 में उनके पास शिवानी नाम की एक महिला की कॉल आई ने बताया कि विदेशी मुद्रा में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है । उसने अंखियों से कहा कि वह मात्र 10 हजार रुपए निवेश करके के लाभ को परख सकते हैं। करेंसी ट्रांसफर के लिए डी मेट अकाउंट की आवश्यकता थी जिसके लिए शिवानी ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। डॉक्यूमेंट भेजने के बाद अशोक का डिमैट अकाउंट खुल गया । इसके बाद लोग को 1 दिन में 12 डॉलर का लाभ प्राप्त हुआ। शिवानी ने एक निशांत नाम के रिसर्चर से उनकी बात करवाई। निशांत ने उन्हें यह सुझाव दिया कि यदि वह 5 लाख रुपए निवेश करें तो उनका अकाउंट प्रीमियम हो जाएगा जिससे उन्हें और ज्यादा लाभ प्राप्त हो सकेगा । इस प्रकार से अशोक लगातार उन दोनों के झांसे में फसते चले गए।