60 माह में रकम दुगनी करने के नाम पर ठगी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। थाना क्षेत्र कवि नगर के अंतर्गत 60 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में दो पीडि़तों द्वारा गौतम बुध नगर स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के मालिक तथा सेल्स मैनेजर समेत तीन लोगों पर जालसाजी का केस दर्ज करवाया है । एकांश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के नाम से इस कंपनी ने स्किन निकालकर लोगों को फर्जी बांड थमा दिए । पीडि़त गौतम बुद्ध नगर निवासी निजी स्कूल संचालक नंदकिशोर के अनुसार उनके स्कूल के पास शिव कुमार का घर है । उनकी बहन की शादी संजय नगर सेक्टर 23 में रहने वाले हरि प्रकाश के साथ हुई थी। घटना अप्रैल 2013 की है जब शिवकुमार उनकी बहनोई हरि प्रकाश को लेकर स्कूल पर आया और उसने स्वयं को गौतम बुध नगर स्थित एकांश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी का सेल्स मैनेजर बताया । उसने यह भी बताया कि रईस पुर निवासी अमित कंपनी का मालिक है । इस कंपनी द्वारा 60 माह में रकम दोगुनी कर दी जाती है तथा निवेशक द्वारा निवेश करते ही कंपनी बॉन्ड बनाकर देती है । नंदकिशोर कंपनी विजिट करने गए जहां उन्हें अमित मिला। वहां नंदकिशोर अमित के झांसे में आकर अपने एक जाने वाले के साथ मिलकर एक / एक लाख रुपए की पॉलिसी खरीदी जिसके एवज में उन्हें 4 लाख रुपए के दो बॉन्ड 60 माह वाले मिल गए । दूसरी ओर उनके बहनोई अवनीश त्यागी ने भी ₹1000 प्रति माह वाली टीम में निवेश किया जिसमें स्कीम के समाप्ति पर उन्हें 90 हजार रुपए प्राप्त होने थे । 5 साल पूरे होने पर जब वह कंपनी के दफ्तर गए तो वहां ताला लटकता हुआ मिला ।