गाजियाबाद में निर्यात विकास केंद्र का शुभारंभ जल्द

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। गाजियाबाद वासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि अगले माह से जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र परिसर में तैयार निर्यात विकास केंद्र का शुभारंभ अगले माह से कर दिया जाएगा। इसके प्रारंभ होने से जिले में कार्यरत 250 निर्यात केंद्रों को सीधे इसका लाभ मिल सकेगा । इस केंद्र पर उपलब्ध फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फीओ ) के प्रतिनिधि एवं अधिकारी एक्सपोटर्स की समस्याओं का समाधान करेंगे । सूत्रों के अनुसार जिला निर्यात विकास केंद्र में एक्सपोटर्स के रजिस्ट्रेशन लाइसेंस तथा विदेशों में उनके उत्पादों की मांग के बारे में तमाम जानकारियां मिल सकेंगी । इस संदर्भ में जिला उद्योग केंद्र द्वारा एक प्रस्ताव पिछले वर्ष निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो को भेजा गया था । केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में दिशानिर्देश की प्रतीक्षा थी। केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया। इसके अंतर्गत केंद्र में नए निर्यातकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं से अवगत करवाने के अलावा प्रशिक्षण आदि की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही विभिन्न देशों में निर्यात संबंधी नियमावलीयों तथा दिशा निर्देशों की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी । जिस देश में निर्यातकर्ता अपने उत्पाद को निर्यात करना चाहते हैं उस देश के बारे में भी विस्तृत जानकारी उन्हें दी जाएगी। इससे नए निर्यातक विशेष रूप से लाभान्वित हो सकेंगे। इसके अलावा जनपद में चल रहे विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प प्रतिष्ठान तथा अन्य प्रकार के उद्योगों को बहुत लाभ मिल सकेगा ।