कोरोना से नारियल हुआ पहुंच के बाहर तो डेंगू से कीवी के दाम उछले

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। साधारणत: व्रत त्यौहारों के दिनों में फलों के दाम में उछाल आता है। परंतु वर्तमान में डॉक्टर मरीजों को जिन फलों को खाने की सलाह दे रहे हैं उन्हीं फलों की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा सकती है। कोरोना महामारी के दौर में नारियल के भाव में इजाफा हुआ था और अब डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण जैसे ही डॉक्टरों ने डेंगू की रोकथाम के लिए कीवी को कारगर बताना शुरू किया, कीवी के रेट भी आसमान छूने लगे । फल मंडीयों में मांग दुगनी होने के कारण दुकानदारों को दिल्ली मंडी से फल मंगवाने पड़ रहे हैं । फल स्वरूप इनके दामों में प्रति पीस ₹10 से ₹20 तक का इजाफा हो गया है । अप्रैल और मई के महीनों में कोरोना के बढऩे के कारण नारियल पानी, नींबू तथा संतरे के दामों में भारी उछाल आया। हालांकि संक्रमण कम होने के बाद इन फलों के दामों में भी गिरावट आई है। परंतु कीवी तथा पपीते की दरों में रोजाना इजाफा होते हुए साफ देखा जा सकता है । डॉक्टरों के अनुसार पपीता एवं कीवी के सेवन से डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स में काफी तेजी से सुधार होता है।