कार में केबिन बनाकर लाइट 55 किलो गांजे के साथ आरोपी को दबोचा

श्यामल मुखर्जी, लोनी । थाना क्षेत्र लोनी के अंतर्गत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लग्जरी कार में 55 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से कार के अंदर केबिन बनाकर उसमें 55 किलो गांजा छुपा कर ले जा रहा था जिसकी कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है । आरोपी द्वारा आंध्र प्रदेश से गांजे की तस्करी करके उसे दिल्ली तथा एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गयूर निवासी मेरठ बताया है। गांजा लाने के बाद वह छोटे छोटे पैकेट बनाकर ग्राहकों से संपर्क करता था । इसने अपने कुछ स्टॉकिस्ट भी बना रखे थे जिनको वह थोक में गांजा बेचा करता था जो आगे उसे लोगों को सप्लाई किया करते थे । पुलिस ने यह जानकारी दी कि कस्बा पुलिस के समीप जैसे ही आरोपी की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, वह तेजी से भागने लगा। संदेह होने के कारण पुलिस द्वारा उसे घेराबंदी करके पकड़ा गया । आरोपी ने अपनी कार की डिक्की में एक केबिन बनाकर उसमें गांजा रखा करता था।