डेस्क। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को हर हाल में कार्य दिवस में सुबह 9बजे तक कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री चन्नी ने उन्हें सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचने और शाम को कार्यालय समय तक जनता के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में अनुशासन लाना है।
सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सीएम चन्नी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने का निर्देश दिया है।
सीएम चन्नी का आदेश: सुबह 9 बजे तक ऑफिस पहुंचे कर्मचारी
