किसानों के भारत बंद की तैयारी जोरों पर

नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ और उसे वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने एक बार फिर भारत बंद का ऐलान किया है। 27 सितंबर को देशभर में एक बार फिर से किसान भारत बंद करेंगे। बता दें कि देश में तीनों नए कृषि कानूनों को संसद के दोनों सदनों से पारित हुए एक साल से ज्यादा हो गया है और इन कानूनों को किसान विरोधी बताकर इनके खिलाफ किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ देश के अलग-अलग राज्यों में भी किसान जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारत बंद को सफल बनाने के लिए यूपी के सभी जिलों में किसान संगठन ट्रेड यूनियन, युवा संगठन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, व्यापारी संगठन के साथ बैठक भी की गई है जिसमें इसे लेकर पूरी तैयारी पर विचार विमर्श किया गया है। किसानों की इसबार पूरी कोशिश है कि हर मोर्चे पर बंद सफल रहे और सरकार को उनकी मांगों के आगे झुकना पड़े।