आइडिया बिल्डर्स के निदेशकों के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। लगभग 400 खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के मामले में रेड एप्पल रेजिडेंसी की कंपनी आईडिया बिल्डर्स के विरुद्ध कुर्की का नोटिस जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हिंडन एयर फोर्स के वारंट ऑफिसर से लगभग 30 लाख रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में एसीजेएम कोर्ट तृतीय ने आइडिया बिल्डर्स के डायरेक्टर अक्षय कुमार जैन के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही उन्हें आगामी 19 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा हिंडन एयरफोर्स स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात सुदेश पाल ने 29 मार्च 2017 को स्थानीय थाने में बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। सुरेश पाल के अनुसार वर्ष 2013 में उन्होंने 5.3 8 रुपए देकर रेड एप्पल सोसाइटी में फ्लैट की बुकिंग करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर द्वारा बैंक से सांठगांठ कर 27 लाख रुपए का लोन अप्रूव करा कर उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिया गया था । सुरेश पाल ने बताया कि बैंक से लोन सैंक्शन होने के तथा उनके द्वारा निर्धारित राशि बिल्डर को जमा करवाए जाने के बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं मिल सका। कई वर्षों तक बिल्डर ने झूठे आश्वासन देकर तूने चक्कर कटवाता रहा। अंत में परेशान होकर उन्हें बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना पड़ा।