लंबी दूरी की ट्रेनें चल पड़ी अब ईएमयू का पटरी पर आने का इंतजार

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर के वक्त अलग-अलग क्षेत्रों के साथ ट्रेनों की यातायात भी बहुत बुरी तरह प्रभावित रही। उस दरमियान केवल ऑक्सीजन मेडिकल सुविधाएं तथा अन्य अनिवार्य वस्तुओं का ही आदान-प्रदान सरकार तथा निजी संस्थाओं द्वारा रेलवे के माध्यम से किया गया। सवारी गाडिय़ां केवल शनिवार कारणों से ही चलाई गई। परंतु अब कोरोना काल में लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेनों की पटरी पर वापसी हो चुकी है। परंतु गाजियाबाद से होकर गुजरने वाली 6 लोकल ट्रेनों के यात्रियों को अब भी उनके नियमित संचालन की प्रतीक्षा है। इन ट्रेनों के चालू ना होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना और दैनिक यात्रियों को करना पड़ रहा है जो नौकरी या व्यापार के सिलसिले में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आना-जाना किया करते थे। कोरोना संक्रमण समाप्त होते ही लंबी दूरी की ट्रेनें अपनी पूरी क्षमता के साथ पटरी पर दौडऩे लगी है। सीटों की संख्या के हिसाब से ही यात्रियों को रिजर्वेशन दिया जा रहा है। परंतु अगर लोकल ट्रेनों की बात की जाए तो दिल्ली से अलीगढ़ चलने वाली ईएमयू, दिल्ली गाजियाबाद इएमयू दिल्ली दनकौर ईएमयू तथा गाजियाबाद नई दिल्ली चलने वाली दो ईएमयू ट्रेनों का संचालन अभी प्रारंभ नहीं किया गया है। हालांकि अधिकारियों का इस संदर्भ में यह कहना है कि यात्रियों की संख्या इस समय कम होने के कारण यह ट्रेनें अभी चालू नहीं की गई है।