यूके में जमकर बरसे बदरा: 97 फीसदी बारिश पूरी

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून ने 100 दिन की अवधि पूरी कर ली है। राज्य में 97 फीसदी मानसूनी बारिश दर्ज हो चुकी है। इसमें कुछ बारिश प्री-मानसून की भी है। प्रदेश में पिछले 100 दिनों में कुल 1110.7 एमएम बारिश हो चुकी है। जो सामान्य स्थिति में 1149.3 एमएम तक औसत के रूप में दर्ज है। इस लिहाजा से प्रदेश में कुल 97 फीसदी बारिश हो चुकी है। जो मानसून खत्म होने से करीब आठ दिन पहले सिर्फ सामान्य से 3 फीसदी के कम के बीच के अंतर पर पहुंच चुकी है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो यह अंतर बेहद मामूली है और कुल मिलाकर प्रदेश में मानसून अनुमान के मुताबिक अच्छा व सामान्य गुजरा है।