उद्धव का फैसला: चार अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल

मुंबई। संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकारों द्वारा तमाम तरह के एहतियात भी बरते जा रहे हैं। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार भी तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सावधानी बरत रही हैं। इन सबके बीच स्कूलों को खोलने को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र में चार अक्टूबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंजूरी दे दी है। हालांकि स्कूल खुलने के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उधर, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुंबई और आसपास के इलाकों में स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला दिवाली के बाद लिया जाएगा। इससे पहले, एक टास्क फोर्स ने पूरे महाराष्ट्र में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की थी। विशेषज्ञ पैनल ने शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों दोनों के लिए पूर्ण टीकाकरण की सिफारिश की थी।