बिहार में भी अनलॉक 7 का ऐलान

पटना। बिहार में अनलॉक 7 का ऐलान किया गया है। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मालूम हो कि अनलॉक 6 की मियाद 25 सितंबर को खत्म हो रही है। मुख्यमंत्री ने ने कहा है कि कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के स्कूलों (प्राइमरी स्कूल) को खोलने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आने वाले त्योहारों के दौरान जुलूस एवं भीड़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन आदेश जारी करेगा। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी. सभी पात्र लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा।