100-100 सीटों पर लड़ेगी राजद और जदयू

bihar-election
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को लालू और नीतीश ने अपनी रणनीति का खुलासा किया। बुधवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने बताया कि आपसी सहमति के आधार पर राजद 100 सीटों पर और जनता दल यूनाईटेड 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 40 सीट कांग्रेस को दी गयी है। प्रेस वार्ता में नेता द्वय ने बताया कि बिहार में भाजपा और आरएसएस को रोकने के लिए यह महागठबंधन किया गया है जिससे उनको यहां आने से रोका जा सके।