देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 90 करोड़ पार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को एक और कामयाबी हाथ लगी है। एक ओर जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं वहीं, टीकाकरण के मामले में भारत लगातार नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। भारत ने टीकाकरण के मामले में 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को जानकारी दी कि भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 90 करोड़ पार कर गया। बता दें कि देश में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और यह अभियान अब भी तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में 90 करोड़ का लैंडमार्क पार कर लिया है। उन्होंने लिखा, ‘शास्त्री जी ने ‘जय जवान- जय किसान’ का नारा दिया था औ श्रद्धेय अटल जी ने ‘जय विज्ञान’ जोड़ा और मोदी दी ने ‘जय अनुसंधान’ का नारा दिया।