अब ड्रोन करेगा गांव की आबादी का सर्वे

नोएडा। गांवों की आबादी का वैज्ञानिक ढंग से सर्वे कराने की नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। अक्तूबर अंत तक ड्रोन के जरिए आबादी का सर्वे शुरू हो जाएगा। इससे गांवों में वर्षों से चल रहे आबादी विवाद के मामलों का निपटारा करने में मदद मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अक्तूबर के दूसरे हफ्ते तक एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। इसके बाद एक सप्ताह-दस दिन में एजेंसी काम शुरू कर देगी। सर्वे के दौरान ड्रोन की मदद ली जाएगी। इससे जरिए आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि जमीन पर कितना पुराना निर्माण हो रखा है। इसके अलावा रिकॉर्ड के आधार पर एजेंसी व प्राधिकरण के अधिकारी गांव-गांव जाकर सर्वे कर प्राधिकरण व किसान की जमीन का अलग-अलग रिकार्ड तैयार करेंगे। अभी किसान अपनी और प्राधिकरण अपनी जमीन बता रहे हैं, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ रहा है। गौरतलब है कि इस समय किसानों के धरने की आड़ में तेजी से अवैध निर्माण चल रहा है।