अजब कारनामा: बच्चे पैदा हुए 36 हजार, टीका लगा 56 हजार

गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है। पिछले छह माह में जिले में 36 हजार बच्चों ने जन्म लिया है। वहीं आंकड़ों में अपडेट किया गया है कि बीसीजी का टीका 56 हजार बच्चों को लगाया गया है। बीसीजी का टीका बच्चे को केवल एक बार ही लगता है। स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चों से ज्यादा टीका लगा दिया। इस मामले में सीएमओ ने जांच कराने की बात कही है। जिले में हाल ही में कोरोना की वैक्सीन चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें तीन स्वास्थ्यकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अब जिले में बीसीजी के टीके पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल से सितंबर तक 36,021 बच्चों ने जन्म लिया। जिले के सभी निजी और सरकारी अस्पतलों में जन्म लेने वाले बच्चों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग में अपडेट किया जाता है। वहीं विभाग की ओर से आंकड़ा जारी किया गया है कि पिछले छह माह में 56,259 बच्चों को बीसीजी टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार करीब 20 हजार खुराक का हेरफेर नजर आ रहा है, लेकिन इसमें स्वास्थ्य अधिकरी आंकड़ों की गड़बड़ी मान रहे हैं। इस मामले में स्वास्थ्यकर्मियों की भी जांच नहीं की गई। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र और जिला महिला अस्पताल में बच्चों को टीका लगाए जाते हैं।