नगर निगम ने बढ़ाई लाइसेंस फीस: विरोध में उतरेंगे डॉक्टर

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा होटल तथा बैंकट हॉल के मुकाबले अधिक लाइसेंस फीस क्लीनिक तथा हॉस्पिटल पर लगाए जाने पर जनपद के डॉक्टरों में गहरा असंतोष है । आई एम ए गाजियाबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ राजीव गर्ग ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आई एम ए गाजियाबाद महानगर आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखते हुए इसका विरोध करेगी। श्री गर्ग के अनुसार किसी भी अस्पताल या क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन के बाद लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है । परंतु यह व्यवस्था कोरोना काल से पहले की ली गई व्यवस्था है। उस वक्त नगर निगम द्वारा सभी डॉक्टरों से 2 साल की फीस वसूली गई । इसके अलावा शासन स्तर पर जो फीस निर्धारित की गई है उसमें काफी सारी खामियां हैं । डॉ राजीव गर्ग ने कहा कि रेस्टोरेंट्स को साल भर के रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र 2500 रुपए देने पड़ते हैं जबकि 3 स्टार होटल को 3000 रुपए । इसी प्रकार नगर निगम द्वारा 20 बेड तक के होटल पर मात्र 2000 रुपए की फीस निर्धारित की गई है । परंतु 50 बेड से कम वाले नर्सिंग होम पर नगर निगम द्वारा 7500 रुपए 50 बेड तक 15000 रुपए तथा तथा 100 बैड वाले अस्पतालों पर 20000 रुपए तक का शुल्क मनमाने ढंग से निर्धारित कर दिया गया है। इस संदर्भ में आईएमए की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है जो कि वरिष्ठ डॉक्टर आरके पोद्दार के तत्वावधान में कार्य कर रही है। इस कमेटी का काम शासन से बढ़ाए गए शुल्क को कम करवाना तथा कम ना होने की स्थिति में आंदोलन करना है ।