पीएम मोदी जायेंगे उत्तराखंड: ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। यहां वो ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कोविड काल के दौरान पहली बार केदारनाथ धाम का दौरा भी कर सकते हैं। सूत्रों ने एएनआई को बताया, “प्रधानमंत्री उत्तराखंड के ऋषिकेश के एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।” दिलचस्प बात ये है कि सात अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री सार्वजनिक कार्यालय में अपनी सेवा के 20 साल पूरे कर लेंगे। सात अक्टूबर 2001 को मोदी ने गुजरात सीएम पद की शपथ ली थी।भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने इस खास दिन को चिह्नित करने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत नदियों की सफाई भी शामिल है।