शाहरुख के बंगले मन्नत को एनसीबी खंगालेगी

मुंबई। ड्रग्स पार्टी के खुलासे के बाद गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत सभी आठ आरोपियों के घरों की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) तलाशी ले सकती है। इन आरोपियों में से छह का ताल्लुक दिल्ली से है, लिहाजा यहां भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा सकता है। फिलहाल, इस बारे में एनसीबी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी की स्थिति में एनडीपीएस कानून में हर आरोपी के घर की तलाशी का प्रावधान है।
एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान के अनुसार, जांच एजेंसी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बड़े गिरोह का पता लगा रही है। एनसीबी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है और वह नाइट पार्टी के आयोजकों, कार्यक्रम प्रबंधकों, जहाज के प्रबंधन अधिकारियों, मालिकों से लेकर पार्टी में ड्रग मुहैया कराने वाले व इसका सेवन करने वालों तक के नेटवर्क को खंगाल रही है। फिलहाल, एनसीबी आर्यन खान के अलावा दिल्ली से संबंध रखने वाले मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।