टिकैत का अल्टीमेटम: 10 दिन में पूरी करें मांगें

लखीमपुर। किसानों को मुआवजा समेत सभी मांगों को पूरा करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है। सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता में बनी सहमति के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस समझौते पर 10 दिन में अमल का समय दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर 10 दिन में सभी मांगें पूरी नहीं की गईं तो महापंचायत की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा महापंचायत के बारे में निर्णय लेगा। तिकुनिया के एक स्कूल में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और मृतकों के परिजनों के बीच समझौते के बाद राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा। तिकुनिया में जान गंवाने वाले किसानों की गिनती दिल्ली में आंदोलन के दौरान जिदंगी को अलविदा कहने वालों की सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 750 किसानों की मौत हो चुकी है। टिकैत ने कहा कि मृतक किसानों के परिजनों का एडीजी और एसीएस की मौजूदगी में समझौता हुआ है। किसानों के परिजनों की पांच मांगों को शासन ने मान लिया है। उन पर हर हाल में दस दिन के अमल करना होगा। घायलों को दस-दस लाख का मुआवजा दिया जाना है। दस दिन से अगर ज्यादा समय बीता तो किसानों की महापंचायत होगी। आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।