अखिलेश की हुंकार: यूपी सरकार को जाना ही होगा

शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को शाहजहांपुर से योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। गुरुद्वारे के मंच से अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को हटाना बेहद जरूरी क्योंकि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। किसानों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं, गृह राज्य मंत्री का बेटा किसानों पर कार चढ़ाकर मार डालता है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। अखिलेश ने किसानों को भरोसा दिया कि वह और उनकी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।
शाहजहांपुर के बंडा स्थित नानकदेव गुरुद्वारे के मंच से अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता। उन्होंने पीएम को तो सीधे तौर पर निशाने पर नहीं लिया, लेकिन यह जरूर कहा कि भाजपा की सरकारों में उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर किसान और सिख समुदाय से जुड़ते हुए कहा कि वह और समाजवादी पार्टी किसानों के आंदोलन में पूरी तरह से साथ हैं, हर वक्त वह साथ खड़े हैं। उन्होंने सरकार सवाल खड़े किए कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई। कहा कि गृहराज्यमंत्री ही तो कानून के मालिक हैं, इसीलिए उनका बेटा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।