शहर में 10 हॉटस्पॉट जगह सबसे ज्यादा प्रदूषित

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए विनीत किया गया है । इस संदर्भ में विभाग द्वारा सूची तैयार कर शासन को भेज दी गई है । जिलाधिकारी की ओर से इस बारे में सभी संबंधित विभागों को अवगत करा दिया गया है । पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार सर्दी के मौसम में दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न वायु प्रदूषण के कारकों तथा अन्य क्षेत्रों से आने वाले प्रदूषण के कारण वायु मंडल की गुणवत्ता काफी खराब हो जाती है। जिलाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में जीडीए उपाध्यक्ष, एसएसपी, नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता आवास विकास परिषद, लोक निर्माण विभाग, विद्युत निगम, यूपीसीडा, नगरपालिका, क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी, एन सी आर टी सी समय 16 विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आगामी 8 तारीख को एक नोडल अधिकारी की घोषणा भी कर दी जाएगी । प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा कूड़ा जलाने पर रोक लगाने, रोजाना सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव करने, धूल उडऩे से रोकने के लिए कारगर उपाय उठाए जाने, 10 साल पुराने डीजल तथा 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर कार्रवाई करने, पराली जलाने पर रोक लगाने, कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल रोकने के पुख्ता इंतजाम करने जैसे निर्देश दिए गए हैं।