नोएडा की इमारतों में हो रहा था मसूरी के नकली सीमेंट का इस्तेमाल

श्यामल मुखर्जी, मसूरी। मसूरी पुलिस की जांच में काफी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं । ज्ञात हुआ है कि मसूरी के प्लांट में बनाए जाने वाला नकली सीमेंट नोएडा के निर्माणाधीन इमारतों में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा था। नकली सीमेंट का इस्तेमाल किया जाना अर्थात दुर्घटना को सीधे-सीधे दावत देना है । पुलिस की चौकसी से कुछ आरोपी को पकड़ लिया गया परंतु फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश अभी जारी है । ज्ञात हो कि क्राइम ब्रांच को इस बात की सूचना मिली थी कि मसूरी स्थित भूरघड़ी रोड पर राणा फार्म हाउस के पीछे नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चल रही है । पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी करते हुए शंकर विहार लाल कुआं निवासी जयंती प्रसाद तथा विनोद गिरि एवं गौतम बुध नगर के चिपयाना बुजुर्ग निवासी अनिल कुमार को गिरफ्त में ले लिया गया था जबकि सेक्सी संचालक गाजियाबाद विजय नगर निवासी मोनी अब तक फरार चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह बताया कि उन्हें केवल इतना पता है कि बनने के बाद नकली सीमेंट को नोएडा के निर्माणाधीन इमारतों के निर्माण कार्य में भेजा जाता था। परंतु कहां भेजा जाता था इसकी जानकारी सिर्फ फैक्ट्री संचालक मोनी को ही है। आरोपियों की निशानदेही पर एनटीपीसी तथा रेलवे बोर्ड के तीन संदिग्ध भी पुलिस के रडार पर है जिनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने का काम तेजी से चल रहा है ।