बायो साइंस के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम संपन्न

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। आई एम एस के यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में स्कूल ऑफ बायो साइंस के नवागंतुक छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है । कार्यक्रम की शुरुआत पायल के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ अजय कुमार वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजकुमार एनआईसीपीआर के सह निदेशक डॉक्टर शौकत सिंह एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के प्रोफेसर डॉ ध्रुव कुमार साइंटिस्ट डॉक्टर विनोद कुमार द्वारा किया गया। ओरियंटेशन प्रोग्राम के अवसर पर अतिथियों द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए साथ ही भविष्य में जैव प्रौद्योगिकी तथा माइक्रोबायोलॉजी आने वाले समय में अपार संभावनाओं से अवगत करवाया गया। मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहकर उसकी प्राप्ति के लिए संघर्ष करते रहने के लिए कहा गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अजय कुमार द्वारा छात्रों को उनके पाठ्यक्रम के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया। विभागाध्यक्ष डॉ उमेश कुमार तथा डॉक्टर सुरभि चौधरी भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहे ।