केजरीवाल की योजना पर केन्द्र ने फिर लगाया ब्रेक

नई दिल्ली। राशन डोर स्टेप डिलिवरी योजना पर फिर रोक लगाने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राशन माफियाओं के दबाव में केंद्र सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलिवरी योजना को लागू नहीं करना चाह रही है।
पार्टी का आरोप है कि राशन डीलरों की ओर से इस योजना को रोकने के लिए की गई अपील को ही आधार बनाकर इस योजना को रोका गया है। पार्टी ने कहा कि यह हाईकोर्ट के फैसले की अवहेलना भी है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना पर रोक लगाकर भाजपा और राशन माफिया के नेटवर्क को आगे बढ़ाना चाहती है। केंद्र सरकार और भाजपा नहीं चाहती है कि दिल्ली से राशन माफिया का नेटवर्क खत्म हो। उन्होंने कहा कि जिस नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (एनएफएसए) को लेकर दिल्ली के राशन डीलरों का एसोसिएशन ने कोर्ट में दलील दी थी कि राशन की डोरस्टेप डिलीवरी संभव नहीं है, तब कोर्ट ने उस दलील को खारिज कर दिया था और कोर्ट का कहना था कि एनएफएसए ऐसी कोई बाधा खड़ी नहीं करता है। केंद्र सरकार अब उसी की अवहेलना कर रही है।