एनसीआर में बढ़ा डेंगू का कहर: लगातार बढ़ रहे मामले

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के इलाको में डेंगू का डंक तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदन बढ़ते मामलों ने नगर निगमों और डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है। अकेले गाजियाबाद में जहां अभी तक दो हजार जगहों पर डेंगू का लार्वा मिल चुका है। वहीं, दिल्ली में इस सीजन में डेंगू के कम से कम 480 मामले सामने आए हैं, जिनमें करीब 140 मामले अक्टूबर में मिले हैं। 2 अक्टूबर तक यहां कुल मामलों की संख्या 341 थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। गाजियाबाद जिले में अभी तक लगभग दो हजार जगह पर डेंगू का लार्वा मिल चुका है। इसको लेकर अधिकारी काफी चिंतित हैं। इसमें सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र गोविंदपुरम, हरसांव गांव और इंदिरापुरम है। जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि सितंबर माह से ही सभी क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा की जांच की जा रही है। रोजाना लगभग 40 से 50 जगहों पर लार्वा मिलता है। इसमें संबंधित भवन स्वामी के खिलाफ नोटिस जारी किया जाता है। साथ ही विभाग द्वारा मौजूद लार्वा को नष्ट करके, दवाओं का छिडक़ाव किया जा रहा है।