शिविर लगाकर फ्लैट बेचेगा जीडीए

गाजियाबाद। जीडीए का मकान खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्राधिकरण मंगलवार व बुधवार को दो दिसवीय पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर विशेष शिविर लगा रहा है। इसमें जीडीए की विभिन्न योजनाओं में बिना बिके दो हजार से ज्यादा छोटे-बड़े साइट के फ्लैट खरीदे जा सकते हैं।
साथ ही लोगों को मौके पर ही बैंक से लोन लेने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। जीडीए की कई योजनाओं में फ्लैट खाली पड़े हैं। इन खाली फ्लैट का मुख्य कारण लोगों का पैसा वापस लेना है। हालांकि, कुछ फ्लैट अभी तक बिक ही नहीं सके हैं। अब नवरात्र में प्राधिकरण इन फ्लैट को बेचने की योजना तैयार की है। इसके तहत पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दो दिवसीय विशेष शिविर लगाया जा रहा है।
हिंदी भवन में मंगलवार व बुधवार को लगने वाले इस शिविर में इच्छुक खरीददार मौके पर जाकर फ्लैट पसंद कर सकते हैं। इसके लिए प्राधिकरण हिंदी भवन में अपनी गाडिय़ां रखेगा, अगर किसी व्यक्ति को मौके पर जाकर फ्लैट देखना होगा, तो उसे साइट पर लेकर भी ले जाया जाएगा। वहीं, इस शिविर में लोग अपनी पसंद का फ्लैट बुक करा सकेंगे। इसके लिए लोन की भी सुविधा दी गई जाएगी।