आरसीसीवी गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। आरसीसीवी गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने एनएसएस के अंतर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन किया। साथ ही जागरूकता रैली निकालकर नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। नुक्कड नाटक के माध्यम से छात्राओं ने महिलाओं पर होने वाले तेजाबी हमले व घरेलू हिंसा की भयावहता को दर्शाया व लोगों से यह सब रोकने की अपील की। जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं महिलाओं को सशक्त करना है, मानवता में नया रंग भरना है तथा महिलाओं ने ठाना है महिला सशक्तिकरण को अपनाना है जैसे नारे लगाते हुए चल रही थीं। उन्होंने पोस्टर बनाकर भी लोगों को जागरूक किया। कॉलेज के सीईओ आदित्य कालरा, प्रधानाचार्य नीतू चावला कथा रजिस्ट्रार शशि खन्ना ने कहा कि नारी किसी से कम नहीं है। अत: उसे जागरूक होना होगा और मजबूत बनकर खुद को हर प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करना होगा। लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए कॉलेज द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गीतांजलि, अंजू सिंह, शिखा तिवारी, हिमानी त्यागी, नेहा माहेश्वरी आदि ने भी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दिया।