रामलीला मैदान में अनुष्ठित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी जगह रामलीला का आयोजन काफी छोटे स्तर पर किया जा रहा है। गाजियाबाद के दो प्रमुख रामलीला स्थल सुल्लामल तथा कवि नगर रामलीला मैदान में इस बार रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । हालांकि संजय नगर तथा राजनगर में एक-एक दिन का रामलीला का मंचन किया जाएगा। घंटाघर स्थित सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मैदान में 2 दिनों के रामलीला के मंचन का आयोजन किया गया है। संजय नगर स्थित श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा 14 अक्टूबर बृहस्पतिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्थानीय पैराडाइज क्लब की सदस्य महिलाएं गरबा नृत्य प्रस्तुत करेंगी। कमेटी की ओर से यह बताया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस बार एक दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। गाजियाबाद में जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाओ से सुसज्जित विभिन्न पंडालों में तथा मंदिरों एवं अन्य धार्मिक जगहों पर भव्यता पूर्वक दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। परंतु साथ ही शक्ति के साथ कोरोना के नियमों का अनुपालन भी आगंतुकों से करवाया जा रहा है।