रेमो डिसूजा का पासपोर्ट जारी करने की अर्जी की गई निरस्त

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। प्रसिद्ध डांस डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर डायरेक्टर रेमो डिसूजा अब अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए दुबई नहीं जा पाएंगे । जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने रेमो डिसूजा द्वारा दी गई पासपोर्ट जारी करने की अर्जी को खारिज कर दिया गया है। गाजियाबाद के सत्येंद्र त्यागी द्वारा डिसूजा पर 5 करोड रुपए की ठगी का आरोप लगाया गया है। मामला काफी समय से लंबित चल रहा था। इसी बीच डिसूजा द्वारा गाजियाबाद कोर्ट में पासपोर्ट जारी करने की अर्जी लगाई गई थी जिसमें यह बताया गया था कि उन्हें 22 सितंबर से 21 दिसंबर तक दुबई में शूटिंग करनी है । ज्ञात हो कि 2016 में डिसूजा के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अपनी रिपोर्ट में सत्येंद्र नहीं है बताया था कि उनके और डिसूजा के पारिवारिक संबंध होने के कारण दोनों में आपस में मुलाकाते होती रहती थी। इसी बीच एक दिन मौका पाकर रेमो डिसूजा ने सत्येंद्र त्यागी को मोटा पैसा कमाने का लालच देकर उनकी फिल्मों में पैसा लगाने को कहा। रेमो के कहने के अनुसार सतेंद्र त्यागी ने उनकी निर्माणाधीन फिल्म “अमर मस्ट डाई” में सन 2013 में 5 करोड़ रुपए निवेश कर दिए। उस समय रेमो ने त्यागी द्वारा निवेश किए गए पैसों के दुगने वापस करने का वायदा किया था । परंतु बाद में वे इससे कन्नी काटने लगे। अंत में थक हार कर त्यागी ने रेमो डिसूजा के विरुद्ध गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया था ।