बीजेपी का चुनावी वॉर रूम: शाह ने किया मंथन

नई दिल्ली। 2022 के फरवरी और मार्च महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के आसार हैं उनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा शामिल हैं। इनमें से पंजाब को छोडक़र अन्य चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले से ही सत्ता में है। बहरहाल आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने मंथन शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बुधवार को दिल्ली स्थित बीजेपी वॉर रूम में एक बैठक हुई। इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ठोस रणनीति बनाने पर चर्चा हुई। भाजपा पहले से पंजाब को छोडक़र कम से कम तीन राज्यों में आराम से वापसी की उम्मीद कर रही है। उसे एकमात्र संभावित चुनौती राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में मिलने की उम्मीद है। तो सबसे पहले बात उत्तर प्रदेश की ही कर लेते हैं। यूपी में कुछ वक्त पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पार्टी में असंतोष की सुगबुगाहट सामने आई थी। हालांकि, पार्टी जल्दी ही इस संकट से बाहर भी आ गई थी। कहा जाता है कि यह पार्टी नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों का ही नतीजा रहा कि अपना दल और पार्टी के अंदर का विरोधी धड़ा लाइन पर आ गया। निषाद पार्टी भी अपना रुख साफ कर चुकी है। यूपी में पार्टी के लिए सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुए लखीमपुर खीरी कांड से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने की आशंका है।