कांधार में फिर मस्जिद में बम विस्फोट: 7 की मौत

डेस्क। अफगानिस्तान में एक बार फिर शिया समुदाय को निशाना बनाया गया है। कांधार में शुक्रवार को शिया समुदाय से जुड़े एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई तो 15 घायल बताए जा रहे हैं। पिछले शुक्रवार को कुंदुज में हुए इसी तरह के विस्फोट में समुदाय के कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई थी। न्यूज एजेंसी एएफपी ने कांधार के सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टर के हवाले से बताया है कि अस्पताल में अब तक कम से कम 7 शव और 15 घायलों को लाया जा चुका है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं है। पिछले सप्ताह हुए हमले की जिम्मेदारी आईएस-के ने ली थी। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से दोनों सगंठनों में शत्रुता बढ़ गई है। इससे पहले काबुल में भी एक मस्जिद को निशाना बनाया जा चुका है। विदेशी सैनिकों की वापसी के दौरान भी आईएस के फिदायीन हमलावरों ने राजधानी काबुल में एयरपोर्ट पर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 150 से अधिक लोग मारे गए थे।