धोनी की सेना ने जीता आईपीएल: मोईन बने हीरो

खेल डेस्क। ऑलराउंडर मोईन अली आईपीएल में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोईन अली ने इस मामले में अपनी नेशनल टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया। मोईन आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अहम हिस्सा थे और उनकी टीम ने शुक्रवार रात आईपीएल के 14वें सीजन के फाइनल में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर खिताब जीता। चेन्नई का आईपीएल में यह चौथा खिताब है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम 2010, 2011 और 2018 में भी आईपीएल विजेता बनी थी। मोईन और मोर्गन अब रविवार से शुरू होने वाले टी-20 वल्र्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे। 34 साल के मोईन अली ने शुक्रवार को चेन्नई की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 20 गेंदों पर 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और चेन्नई को तीन विकेट पर 192 रन तक पहुंचाने में मदद की। उनके अलावा फाफ डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 86 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रनों की इनिंग खेली। चेन्नई ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को नौ विकेट पर 165 रनों पर रोक दिया।