पीएम मोदी पांच दिन में दो बार करेंगे यूपी का दौरा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिनो की अल्प अवधि में दो बार यूपी का दो बार दौरा कर पूर्वांचल को विकास के तोहफे देंगे। पीएम मोदी 20 अक्टूबर को तथागत नोएडा की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे जबकि 25 अक्टूबर को वह सिद्धार्थनाथ जिले से सात नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात यूपी को देंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर संबधित जिलों में तैयारियां चरम पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों पर बारीक नजर रखे हुए है। इसी सिलसिले में उन्होंने रविवार को टीम-09 की बैठक में कहा कि 20 अक्टूबर को कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महत्व के इस समारोह में विभिन्न देशों के राजदूत गणों की सहभागिता होनी है। श्रीलंका से विशेष प्रतिनिधि मंडल का आगमन भी हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिथि देवो भव: की भारतीय संस्कृति के अनुरूप विदेशी अतिथियों के भव्य अभिनन्दन के लिए आवश्यक तैयारियां की जाएं।