एनसीआर में धुंआ-धूल फैलाने पर लगेगा जुर्माना

नोएडा। आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर और उससे सटे इलाकों में प्रदूषण स्तर बढ़ सकता है। इसके मद्देनजर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू करने के निर्देश दिए हैं। इससे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगेगा।
सीपीसीबी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि 21 से 24 अक्तूबर तक प्रदूषण स्तर सामान्य से खराब स्तर पर पहुंच सकता है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर ग्रैप को सख्ती से लागू करने को कहा है, जिससे कि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके। सीपीसीबी के सचिव सदस्य डॉ. प्रशांत गार्गव की तरफ से लिखे पत्र में कहा कि ग्रैप को लेकर गठित उप समिति की 12 और 18 अक्तूबर को बैठक हुई, जिसमें प्रदूषण की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई। समिति ने एयर क्वालिटी इंडेक्स की समीक्षा की, जिसमें हवा की गुणवत्ता को संतोष जनक पाया लेकिन 20 अक्टूबर तक उत्तर पूर्व की तरफ से हवा 10-12 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी। उसके बाद 21-24 अक्तूबर तक उत्तर-पश्चिमी हवाएं 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने की संभावना है, जिससे एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण खराब स्थिति में पहुंचने की आशंका है।