बारिश ने वेस्ट यूपी में तोड़ा रिकार्ड

डेस्क। बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाएं एवं पहाड़ों पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश सोमवार शाम तक जारी रही। मेरठ में शहर से लेकर गांव तक बारिश ने अक्तूबर में पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। बिजनौर में मकान गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि मेरठ-सहारनपुर में मकान गिरने से छह लोग घायल हो गए। मेरठ के ग्रामीण क्षेत्र में 22 साल बाद अक्तूबर में दूसरी सर्वाधिक बारिश हुई जबकि शहरी क्षेत्र में दस साल का रिकॉर्ड टूट गया। लगातार बारिश से सोमवार को दिन के तापमान में छह और रात में 4.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। रविवार सुबह से सोमवार शाम तक जारी बारिश का बड़ा असर तापमान पर पड़ा है। शनिवार को दिन का तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस था जो सोमवार को 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। 48 घंटे में 13.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। इससे दिन में सर्दी का असर रहा। सोमवार अक्तूबर का सबसे ठंडा दिन भी रिकॉर्ड हुआ।