लाहौल स्पीति में हादसा: तीन की मौत

डेस्क। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में काजा उपमंडल के माने गांव के पास देर रात एक बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि कल रात लाहौल-स्पीति के काजा उपमंडल में माने पुल के पास एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कैंपर में कुल छह लोग सवार थे। इस सडक़ हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हुए। पुलिस ने हादसे में मृतकों की पहचान सरपू मल्हा (40), टेक बहादुर (23) नेपाल और वर्दी मलाह (45) पत्नी गंगू मलाह के तौर पर हुई है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए काजा अस्पताल में भर्ती करवाया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।