अनुप्रिया ने चलाया डंडा: पकौड़ी लाल ने मांगी माफी

डेस्क। सोनभद्र से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी कोल एक बार फिर चर्चा में हैं। हलिया ब्लाक के किरका गांव में आयोजित एक समारोह में मंच से ही उन्होंने ब्राह्मण और ठाकुर समाज को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उनके भाषण का वीडियो मंगलवार को तेजी से वायरल हुआ तो पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल तक पहुंच गया। अनुप्रिया की तरफ से मिली हुडक़ी और निर्देश के बाद सांसद ने माफी मांग ली है। हलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती में सोमवार को हिम्मत कोल की तीसरी पुण्यतिथि थी। इसी अवसर पर सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने हिम्मत कोल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आदिवासी व कोल समाज की लड़ाई लडऩे के लिए अपना प्राण न्योछावर करने की बात कही। अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए सांसद ने ब्राह्मण और ठाकुर बिरादरी पर हमले करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे। इससे वहां मौजूद कुछ सवर्ण तबके के लोग भी अचंभित रह गए।