आर्यन के समर्थन में आये शिवसेना नेता

मुंबई। क्रूज ड्रग्स प्रकरण में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस में रोज नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। अब शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें कहा गया है कि आर्यन खान के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बदले की भावना से काम कर रहा है। शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तिवारी ने अपनी याचिका में कहा है कि केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। यही नहीं एनसीबी बदले की भावना से काम कर रही है। इसलिए एनसीबी की भूमिका की जांच की जानी चाहिए।