जनपद के 3 बस अड्डे बनेंगे मॉडल डिपो: रोडवेज ने आमंत्रित किए टेंडर

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। गाजियाबाद के शहरी अंचलों के 3 बस डिपो को अब मॉडल रोडवेज डिपो बनाने की तैयारी चल रही है । इस सिलसिले में रोडवेज मुख्यालय की ओर से विधिवत टेंडर आमंत्रित किए गए थे । टेंडर जमा कराने का अंतिम समय कल अपराह्न 4:00 बजे तक का था । आज टेंडर खोले जाएंगे। योजना के अनुसार जिन रोडवेज बस अक्टूबर मॉडल बिल्डिंग बनाई जाएगी उनके नाम क्रमश: पुराना बस अड्डा, साहिबाबाद तथा कौशांबी डिपो शामिल है। ज्ञात हो कि ऐसा ही एक प्रयोग उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज अथॉरिटी द्वारा लखनऊ बस अड्डे की मॉडल बिल्डिंग बनाकर किया जा चुका है जो पूरी तरह सफल रहा है। इस बिल्डिंग को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा जिसके अंतर्गत जमीन रोडवेज की होगी तथा इस पर बिल्डिंग बनाने का खर्च प्राइवेट पार्टी द्वारा वहन किया जाएगा। इससे होने वाले नाम का आवंटन रोहित रोडवेज अथॉरिटी तथा प्राइवेट कंपनी के बीच हुए अनुबंध के अनुसार किया जाएगा। इसी योजना के अंतर्गत रोडवेज अथॉरिटी द्वारा टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इन टेंडरों में कितनी प्राइवेट पार्टीज अपनी रुचि दिखाती है ।