जीडीए सबसे पहले जारी होगा पटेल नगर का डिजिटल डाटा

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद । जीडीए द्वारा बहुप्रतीक्षित प्रॉपर्टी के डाटा के डिजिटल करने की तैयारी की शुरुआत अब कर दी गई है। अपने इस अभियान के तहत जीडीए अपने आठो जोन में सिलसिलेवार तरीके से प्रत्येक कॉलोनी का डाटा शेड्यूल के अनुसार तैयार करवा रहा है। इसके अंतर्गत डिजिटल करण के पहले चरण में जीडीए अपनी सबसे पुरानी कॉलोनी पटेल नगर का डाटा डिजिटल करेगा। जीडीए द्वारा अपनी समस्त प्रॉपर्टी के डाटा को डिजिटल बनाने योजना बहुत पहले से ही चल रही है । प्रॉपर्टी के मैनुअल रखरखाव के कारण महत्वपूर्ण दस्तावेजों के खो जाने अथवा नष्ट हो जाने का भय बना रहता है । इसलिए प्रॉपर्टी के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लंबे समय तक संभाल कर रखना भी जीडीए के लिए अब तक एक बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई थी। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि प्रॉपर्टी के डाटा के डिजिटल हो जाने से जगह, समय, मेहनत तथा रखरखाव के झंझट से बहुत हद तक मुक्ति मिलना संभव हो सकेगा । पुरानी पत्रावलीयों में से ज्यादातर की हालत तो बिल्कुल खस्ता हो चुकी है। इसलिए इन समस्याओं के समाधान के लिए जीडीए ने प्रॉपर्टी के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटल बनाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत जीडीए सबसे पहले अपनी पुरानी कॉलोनियों का डाटा जारी करेगा। पटेल नगर जीडीए की सबसे पुरानी कॉलोनी होने के नाते यहां का कंप्यूटरीकृत डाटा बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसके बन जाने के उपरांत जेडीए द्वारा इसकी खामियों को जांचा जाएगा। सभी बिंदुओं पर पूर्ण संतुष्टि हो जाने के बाद जीडीए द्वारा इसे अपने वेबसाइट में डाल दिया जाएगा । इसका सबसे बड़ा फायदा उन व्यक्तियों को होगा जिन्होंने अपनी प्रॉपर्टी जीडीए के अधिकृत जमीन में खरीद रखी है । ऐसे व्यक्ति घर बैठे अब जीडीए की वेबसाइट पर अपनी संपत्ति का पूरा विवरण ऑनलाइन देख सकेंगे तथा जीडीए के चक्कर काटने के झंझट से उन्हें मुक्ति मिल सकेगी। ।