फिर विवादों में आयीं पंकजा मुंडे

Pankaj-Munde
मुम्बई। महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे का विवादों से नाता नहीं टूट रहा है। कभी चिक्की मामले में तो कभी अन्य घोटालों में उनका नाम सुर्खियों में रहा। ताजा विवाद है सूखाग्रस्त इलाकों के दौरे पर उनकी चप्पल एक सरकारी कर्मचारी के उठाने की तस्वीरें सामने आई हैं। हालांकि पंकजा ने इस कर्मचारी को अपना घरेलू नौकर बताया है।
पंकजा सूखाग्रस्त परभानी जिले के सोनपेड़ के दौरे पर गई थी, यहां पर कीचड़ से बचने के लिए उन्होंने चप्पल उतार दी। इसके बाद वह नंगे पांव आगे जाने लगी और उनके पीछे चल रहे व्यक्ति ने चप्पल उठा ली। मीडिया में फोटो तस्वीर सामने आने के बाद पंकजा भड़क गई।
उन्होंने कहाकि, मीडिया ने यह देखा कि मैंने चप्पल उतारी और मेरे कर्मचारी ने उठाया, लेकिन मीडिया ने यह नहीं देखा कि नंगे पांच चलने से मुझे कितनी परेशानी हुई। फिसलन भरी सड़क देखकर मैंने सामान्य रूप से अपनी चप्पल उतार दी। मुझे तो पता भी नहीं था कि किसी ने मेरी चप्पल उठाई। मुझे बाद में पता चला।