आरजेडी चीफ लालू यादव करेंगे प्रचार

पटना। राजद प्रमुख लालू यादव 27 अक्टूबर को उप चुनाव वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने जाएंगे। सोमवार को डाक्टरों की टीम ने राजद प्रमुख की जांच की और उन्हें संयम के साथ कार्य करने की सलाह दी। डाक्टरों की सलाह के बाद पार्टी ने लालू प्रसाद के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। अब वह दो दिन की जगह दोनों जगहों पर एक ही दिन हेलीकॉप्टर से प्रचार में जाएंगे। 27 अक्टूबर को लालू यादव सबसे पहले 11.40 बजे तारापुर विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर मैदान में चुनावी सभा करेंगे। वहां से वह कुशेश्वरस्थान जाएंगे। उस विधानसभा क्षेत्र में वह झझरा हाई स्कूल मैदान में 3.25 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। करीब तीन साल के बाद पटना लौटे राजद प्रमुख लालू यादव सोमवार को दिनभर राबड़ी आवास में ही रहे। लंबे समय बाद दस सर्कुलर रोड आये लालू ने आवास में हुए बदलावों का जायजा लिया। साथ ही पुराने अंदाज में आवास में लगे पेड पौधों से बात की। खुद के लिए बने कमरे का जायजा लिया। साथ ही पूरे परिवार के साथ बैठकर पारिवारिक आनंद लिया। शाम में उन्होंने आवास पर आने वाले इक्का-दुक्का लोगों से बात भी की। इस बीच उन्होंने तेज प्रताप को भी बुलाया। तीन बजे शाम में तेज राबड़ी आवास पहुंचे। लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी के साथ बैठकर तेज प्रताप को राजनीतिक गुर सिखाया। माता, पिता के साथ तेज ने घंटों बात की। उन्होंने अपने दिल की पूरी भड़ास निकाल दी। उसके बाद उनका मन शांत हुआ।