अब ब्रेड पर भी महंगाई की मार

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । आम जनता का सुबह का नाश्ता फल दूध तथा अंडे के महंगे होने के कारण पहले से ही महंगा हो चुका था अब ब्रेड भी 5 रुपए तक महंगा हो गया । ब्रेड कारोबारियों के अनुसार पेट्रोल डीजल में की कीमतों में होने वाली वृद्धि की वजह से ब्रेड की सप्लाई अब महंगी हो चुकी है। इसके अलावा आटा तथा मैदे के रेट में भी वृद्धि हुई है। यही कारण है कि ब्रेड के मूल्यों पर भी उसका असर पड़ा है। आटे वाले ब्रेड के ₹40 वाले पैक की कीमत अब ₹45 हो गई है। कंपनियों ने 30 रुपए वाले ब्रेड की कीमत 35 रुपए तथा 35 वाले ब्रेड की कीमत बढ़ाकर ₹40 कर दी है । ₹110 वाला बेड का जंबो पैक अब आपको ₹115 में प्राप्त हो सकेगा। ब्रेड कारोबारियों के अनुसार ब्रेड की सप्लाई प्रतिदिन ज्यादातर एक जगह से दूसरी जगह की जाती है ज्यादातर ब्रेड की आवक दिल्ली तथा गुरुग्राम से होती है। ऐसे में वाहनों द्वारा सप्लाई महंगी हो जाने के कारण ब्रेड की कीमत को बढ़ाना पड़ा है।