त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त बसों का संचालन प्रारंभ

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद । त्योहार की वजह से लगातार होने वाली भीड़ भाड़ में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सडक़ परिवहन निगम द्वारा कौशांबी आनंद विहार तथा कश्मीरी गेट से 200 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा । यह अतिरिक्त बसें 15 नवंबर तक चलाई जाएंगी। त्योहारों को देखते हुए यूपी रोडवेज के कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई है। वही यूपी रोडवेज द्वारा उत्तराखंड के लिए वोल्वो बस सेवा भी शुरू कर दी गई है । 200 अतिरिक्त बसों का संचालन सोमवार से प्रारंभ कर दिया गया है । यह सभी बसें गाजियाबाद के कौशांबी आनंद विहार तथा दिल्ली के कश्मीरी गेट से चलाई जाएंगी । उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त बसें गोरखपुर लखनऊ, सुल्तानपुर,अयोध्या, इटावा, मैनपुरी, प्रयागराज, बरेली तथा उत्तराखंड के देहरादून, हल्द्वानी तथा टनकपुर समेत अन्य जगहों के लिए चलाई जाएंगी। इनमें से 150 बच्चे साधारण तथा 50 बसें एसी होंगी ।