व्यापारी के साथ 55 लाख की ठगी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। दो सगे भाइयों द्वारा व्यापारी के संग 55 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी द्वारा हिसाब मांगे जाने के दोनों भाइयों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। पीडि़त ने कोतवाली थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है । गाजियाबाद के रिछपाल पुरी के निवासी प्रदीप कुमार गोयल के अनुसार उन्होंने सन 2000 में अवनीश कुमार गुप्ता मनीष कुमार गुप्ता सुरेश चंद गुप्ता प्रदीप कुमार गोयल तथा दीपक गोयल के साथ मिलकर भारत पेट्रोल पंप तथा भारत इंटरप्राइजेज के नाम से दो फर्म बनाई थी । इस फर्म के अंतर्गत 2012 तक व्यवसाय किया गया। इनमें से अवनीश कुमार गुप्ता तथा मनीष कुमार गुप्ता दोनों सगे भाई हैं । इनके गाजियाबाद निवासी होने की वजह से फर्म के सभी लेनदेन से प्राप्त सारा पैसा गाजियाबाद के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया । आरोपी दोनों भाई फर्म के समस्त कार्यों की देखरेख करते थे। आरोप है कि दोनों भाइयों ने वित्तीय वर्ष 2011-12 का कोई हिसाब अपने साझेदारों के साथ साझा नहीं किया। पीडि़त के गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित ऑफिस में आकर पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि मनीष कुमार द्वारा अपने नाम से फर्म के 55 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए हैं। पीडि़त द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि हिसाब मांगे जाने पर पीडि़त से गाली गलौज करने की तथा जान से मारने की धमकी के अलावा मेरठ पुलिस तक अपनी पहुंच बताकर उन्हें झूठे केस में फंसा देने की बात भी कही गई। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात जारी है।